Indian History – मैसूर के शासक टीपू सुल्तान को लेकर कर्नाटक मे बड़े गांव खेले जा रहे हैं इस बात पर कर्नाटक का माहौल काफी गर्म हुआ है। मुद्दा यह है कि टीपू सुल्तान की हत्या किसने की? बता दें कि कुछ समय बाद कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव होने वाला है।
केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे और अश्वथ नारायण जैसे बीजेपी नेता भी उनमें शामिल हैं जो उरी गौड़ा और नानजे गौड़ा के बारे में ऐतिहासिक साक्ष्य होने का दावा करते हैं। वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस बात का दावा करते हुए कहा है कि जब इसकी सच्चाई सामने आएगी तब जीत हमारी ही होगी। उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं केवल उरी गौड़ा और नांजे गौड़ा के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. आजादी के बाद कर्नाटक समेत देशभर में कई ऐतिहासिक सच दबा दिए गए और इतिहास को तोड़-मरोड़ दिया. सभी को मालूम है कि तब किसने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. अगर अब सच्चाई बतायी जाती है तो ये उसे हजम नहीं कर पाएंगे.’’